बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, खेत में भागकर बचाई जान, एक आरोपी हिरासत में, दूसरा अब भी फरार।

बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, खेत में भागकर बचाई जान, एक आरोपी हिरासत में, दूसरा अब भी फरार।
ख़बर शेयर करें -

बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, खेत में भागकर बचाई जान, एक आरोपी हिरासत में, दूसरा अब भी फरार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

बलिया। जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाम सुल्तानी तिराहे पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली चलते ही युवक खेतों की ओर भाग गया और किसी तरह जान बचाने में सफल रहा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

पीड़ित राजन सिंह निवासी सुलतानीपुर, थाना कोतवाली बलिया ने बताया कि वह सिंगही बाजार से अपने गांव लौट रहा था, तभी घात लगाए बदमाशों ने तिराहे पर उस पर फायर झोंक दिया। जान बचाने के लिए वह खेतों की ओर भागा और किसी तरह खुद को बचाया।

राजन सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व उसके भाई राजू सिंह पर भी इन्हीं बदमाशों ने गोली चलाई थी। उस मामले में एक आरोपी जेल गया था, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है, जबकि दूसरा अभी तक फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला स्कूल के पास गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।

राजन का आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले ही पुलिस से अपनी जान को खतरा बताया था, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा हेतु चलाया गया प्रवर्तन अभियान, 20 चालान, 40 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त।

रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।