हल्द्वानी में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पर प्रशासन सख्त, विभिन्न क्षेत्रों में किया स्थलीय निरीक्षण।

हल्द्वानी में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पर प्रशासन सख्त, विभिन्न क्षेत्रों में किया स्थलीय निरीक्षण।
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पर प्रशासन सख्त, विभिन्न क्षेत्रों में किया स्थलीय निरीक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 22 मई:
विगत दिनों हुई वर्षा के पश्चात हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव और नालियों के अवरुद्ध होने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मंगलवार सायं शहर के कई प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जनसुनवाई: मुख्यमंत्री धामी ने समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित कार्रवाई निर्देश

निरीक्षण के दौरान देवखड़ी नाला (हाइडिल के पास) में कचरे की अधिकता पाए जाने पर नगर निगम की टीम को तत्काल सफाई कार्य में लगाया गया। कालूसिद्ध क्षेत्र में नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन तैनात की गई, जबकि कालसिया नाले का जलस्तर सामान्य पाया गया।

लालडांट क्षेत्र में रक्षिता नाले की स्थिति का अवलोकन किया गया, वहीं हीरानगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि सभी नालों की शीघ्र सफाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चार श्रम संहिताएँ होंगी गेमचेंजर, 40 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा लाभ — सीएम

इसी क्रम में, तीनपानी जंक्शन एवं रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र में जल निकासी की समस्याओं के समाधान हेतु सिंचाई विभाग एवं एनएचएआई की टीमों को बुलाकर कलवर्ट और नालियों की सफाई कार्य शुरू कराया गया। इसके लिए मौके पर जेसीबी मशीनें भी तैनात की गईं।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंचाई विभाग अमित बंसल, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित राजस्व विभाग और नगर निगम की टीमें भी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश — Uttarakhand STF की बड़ी कार्रवाई।

प्रशासन द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतने और समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में यह पहल की गई है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके।