पुलिस द्वारा 08 अभियोगों का सफल अनावरण, चोरी की 18 मोटरसाइकिलें बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस द्वारा 08 अभियोगों का सफल अनावरण, चोरी की 18 मोटरसाइकिलें बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 28 मई 2025: कोतवाली रामनगर क्षेत्र में विगत दिनों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का रामनगर पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चोरी की गई 18 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इस मामले में एक अभियुक्त अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु पुत्र स्व. रेशम सिंह, निवासी ग्राम गोबरा, थाना बाजपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

पूर्व में दर्ज एफआईआर संख्या 130/25, 175/25, 176/25, 177/25, 178/25, 184/25 (कोतवाली रामनगर), एफआईआर संख्या 34/25 (थाना मुखानी) एवं एफआईआर संख्या 65/25 (थाना कालाढूंगी) के अंतर्गत धारा 303(2) बीएनएस में मामले पंजीकृत किए गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र द्वारा विशेष टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के प्रयास के मामले में रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी सहित 9 अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना व निगरानी के आधार पर अभियुक्त को ज्वालावन क्षेत्र छोई से चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों — आकाश, दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू व विजय — के साथ मिलकर रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद व ठाकुरद्वारा क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर ज्वालावन छोई क्षेत्र की झाड़ियों से 17 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री रेखा आर्या ने किया रामनगर खाद्य गोदाम का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश।

पुलिस टीम में सम्मिलित अधिकारीगण:

  • व0उ0नि0-II मनोज सिंह नयाल

  • उ0नि0 जोगा सिंह

  • कानि0 विपिन शर्मा

  • कानि0 संजय सिंह

पुरस्कार एवं प्रशंसा:
इस उत्कृष्ट कार्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को ₹2500 का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है। साथ ही, होटल एसोसिएशन रामनगर ने टीम को ₹11000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।