भिकियासैण में मातृहत्या: बेटे ने कुल्हाड़ी से की 71 वर्षीय मां की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस।

भिकियासैण में मातृहत्या: बेटे ने कुल्हाड़ी से की 71 वर्षीय मां की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस
ख़बर शेयर करें -

भिकियासैण में मातृहत्या: बेटे ने कुल्हाड़ी से की 71 वर्षीय मां की हत्या, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

भिकियासैण (अल्मोड़ा), 29 मई 2025:
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण तहसील अंतर्गत नैलवालपाली गांव के कनगढ़ी तोक में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यहां 45 वर्षीय आनंद राम ने मामूली विवाद के बाद अपनी 71 वर्षीय मां गाऊली देवी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

घटना के बाद आरोपी बेटा शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

क्या है पूरा मामला

बुधवार देर शाम गाऊली देवी, जो अपने छोटे बेटे गोपाल राम के साथ रहती थीं, अपने बड़े बेटे आनंद राम के घर कुछ सामान देने गई थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर आनंद राम ने कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी। वार सिर पर किया गया, जिससे गाऊली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर मंथन

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, उस समय परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और आरोपी आनंद राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

छोटे बेटे गोपाल राम की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आनंद राम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच राजस्व उपनिरीक्षक महेश प्रसाद बिजल्वाण, कानूनगो जितेंद्र थपलियाल और राजस्व उपनिरीक्षक पंकज बिष्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

गांव में मातम और आक्रोश

इस वीभत्स घटना से पूरे कनगढ़ी गांव और आसपास के इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई बेटा अपनी मां के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है। राजस्व पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके।