दुःखद हादसा: कोसी स्टोन क्रेशर में काम कर रही महिला की लोडर के नीचे आने से मौत।

ख़बर शेयर करें -

दुःखद हादसा: कोसी स्टोन क्रेशर में काम कर रही महिला की लोडर के नीचे आने से मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती
रामनगर क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय कोसी स्टोन क्रेशर में कार्यरत पूनम देवी नामक महिला पर एक लोडर अचानक चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  'मित्र पुलिस' या मौत का कारण? थप्पड़ से आहत BJP नेता के बेटे ने की खुदकुशी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब लोडर परिसर में कार्यरत था और अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया। महिला की मौत के बाद क्रेशर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

मृतका पूनम देवी के परिवार में इस दुखद घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिजन बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।