अवैध निर्माण और अतिक्रमण की सूचना पर उपजिलाधिकारी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने करी छापेमारी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

  • रामनगर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण इस समय जोरों पर है जिसके द्वारा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते आज रामनगर के ग्राम लद्धआ चोड़ में बिना परमिशन के अवैध रिसोर्ट का निर्माण किया जा रहा था जिसको लेकर उपजिलाधिकारी रामनगर तहसीलदार रामनगर और वन विभाग के रेंजर द्वारा छापेमारी कर जांच की जा रही है। रामनगर इससे पहले भी अबैध निर्माण को लेकर सुर्खियों में रहा हैं। फलपट्टी क्षेत्र में फलदार वृक्षो को काट कर नजाने कितने अवैध निर्माण हुए जिनकी समय – समय पर ना जाने कितनी शिकायतें भी हुई लेकिन शिकायतों की फाइलें सरकारी कार्यालयों में पड़ी धूल फांक रही हैं। अब देखना ये होगा कि ये जाँच किस नतीजे तक पहुँचती हैं सूत्रों की माने तो वहाँ पर फलदार वृक्षों को भी काटा गया है। साथ ही बिना परमिशन का एक बोरिंग भी पाया गया हैं।
यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

 

 

 

वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि हमें सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी और बिना परमिशन के यह निर्माण किया जा रहा था इसके द्वारा हमारे द्वारा यहां पर छापेमारी की गई और जांच की जा रही है जांच में अगर कमियां पाई जाती हैं तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *