टांडा चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर (नैनीताल),
शहर के टांडा चौराहे के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब लक्ष्मी टेंट हाउस के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना क्षेत्र में फैल गई। मृतक की शिनाख्त पंकज तिवारी उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो पीरूमदारा पेट्रोल पंप के पास का निवासी था और वर्तमान में परिवार सहित किराए पर रह रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज टांडा क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान के पास एक कैंटीन में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि युवक का स्वास्थ्य बीते कुछ समय से खराब चल रहा था। सोमवार सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में लक्ष्मी टेंट हाउस के पास पड़ा मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, साथ ही मृतक की पृष्ठभूमि और हालिया गतिविधियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


