रामनगर में स्किल इंडिया और शिक्षा को नया संबल: बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी में ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित।

रामनगर में स्किल इंडिया और शिक्षा को नया संबल: बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी में ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित।
ख़बर शेयर करें -

रामनगर में स्किल इंडिया और शिक्षा को नया संबल: बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी में ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 18 जून 2025
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित आस्थान आई-सेट संस्थान में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत वायरलेस टेक्नीशियन कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही एक आधुनिक और संसाधनयुक्त लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में मौत का खेल! कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान से खिलवाड़।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   भूपेंद्र सिंह खाती और ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा महामंत्री  शलभ मित्तल, भुवन डंगवाल, भावना भट्ट, और पीएनजी पीजी कॉलेज अध्यक्ष श्री नितेश शर्मा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें परिश्रम और अनुशासन का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंदन चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार।

संस्थान की निदेशक श्रीमती कविता अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण 7 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक चला, जिसमें कुल 450 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को सरकार द्वारा ड्रेस और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं

नव-निर्मित लाइब्रेरी की विशेषताओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, वाई-फाई सुविधा, शांत अध्ययन क्षेत्र, कोल्ड वॉटर और इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। यह लाइब्रेरी संस्थान अध्यक्ष श्री नवनीत अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को भेंट के रूप में समर्पित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष संस्था द्वारा 1000 से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया और इस वर्ष यह आंकड़ा और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है।