फिल्मी स्टाइल में करते थे लूट, अब पुलिस के शिकंजे में।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन के पास हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का नैनीताल पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए लिफाफा गैंग का भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, लूटा गया बैग, वाहन और लिफाफे बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
1 जुलाई को पीलीभीत निवासी छेदा लाल ने हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यूपी-32 एलएन-2205 नंबर की कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे लूटपाट की है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 208/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई।
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में गठित एसओजी व कोतवाली की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल क्षेत्र से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
-
राम कृपाल पुत्र रामांतार (39) – मोहल्ला गदियाना, सदर बाजार, शाहजहांपुर (गैंग लीडर)
-
संतराम पुत्र तुलसीराम (28) – ग्राम नाचोला, थाना निगोही, शाहजहांपुर
-
श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल (66) – मोहल्ला गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर
बरामद सामान
-
₹6,740 नकद
-
नीले रंग का DIESELI ब्रांड बैग
-
कार संख्या UP 32LN 2205
-
कई लिफाफे
लूट का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे भोले-भाले यात्रियों को अपनी कार में बिठाकर चेकिंग का भय दिखाते हैं और उनसे नकदी लिफाफों में डालने को कहते हैं। बाद में लिफाफा बदल कर एकांत स्थान पर यात्रियों को उतार देते हैं। इस बार पीड़ित की ओर से विरोध करने पर आरोपियों ने उसका बैग जबरन छीन लिया और फरार हो गए।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
-
व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
-
30नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता
-
30नि0 संजीत राठौर (प्रभारी एसओजी)
-
अ0उ0नि0 जितेन्द्र बुराठोकी
-
कानि० महेन्द्र सिंह, अनिल जौहरी, अनिल गिरी, संतोष विष्ट, धीरेन्द्र अधिकारी, मंतोष, किशोर रौतेला
-
हे0 कानि० सभीम आजम
पुलिस टीम को इनाम
प्रशंसनीय कार्यवाही के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

