श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: घाट बढ़ाने, ट्रैफिक प्लान और फायर हाइड्रेंट लगाने के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, 03 जुलाई 2025।
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में वर्ष 2027 में हरिद्वार में प्रस्तावित महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले से जुड़े सभी स्थायी और अस्थायी कार्य आगामी 31 अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को जल्द से जल्द अपने नोडल अधिकारी नामित करने को कहा ताकि कार्यों की प्रगति पर सीधा नियंत्रण रखा जा सके।
भीड़ के अनुसार बढ़ेंगे घाट
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुसार समुचित प्रबंधन और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही भीड़ के अनुसार घाटों की संख्या में वृद्धि करने पर बल दिया। मेलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी हितधारकों से लगातार समन्वय और संवाद करते हुए आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
टेक्निकल ऑडिट और थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोल
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि टेक्निकल ऑडिट कमिटी और थर्ड पार्टी क्वालिटी कंट्रोल प्रणाली को तत्काल लागू किया जाए, जिससे कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे।
कार्यों को A, B, C श्रेणियों में बांटने के निर्देश
बैठक में सभी कार्यों को तीन श्रेणियों (A, B, C) में विभाजित करने के निर्देश दिए गए।
-
A श्रेणी में वे कार्य होंगे जो हर स्थिति में अनिवार्य रूप से कराए जाने हैं।
-
B और C श्रेणी के कार्यों को आवश्यकता और समयबद्धता के अनुसार लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक और स्थायी कार्यों को प्राथमिकता पर शुरू किया जाए ताकि उन्हें तय समय में पूरा किया जा सके।
कुंभ मेला क्षेत्र से हटेंगे अतिक्रमण
मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

