पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसंती आर्या ने किया नामांकन, 23 मालधन चौड़ सीट से आजमाएंगी किस्मत।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 4 जुलाई।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसंती आर्या ने गुरुवार को 23 मालधन चौड़ क्षेत्र पंचायत सीट से सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक कार्यालय रामनगर पहुंचकर विधिवत रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई है। बसंती आर्या को 8 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे दस्तावेजों की जांच हेतु बुलाया गया है। नामांकन पत्र सही पाए जाने की स्थिति में उनके प्रचार अभियान को और गति दी जाएगी।
बसंती आर्या इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रूप में कार्य कर चुकी हैं और क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जानी जाती हैं। उनके नामांकन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

