अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण।

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण।
ख़बर शेयर करें -

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तरकाशी,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को गति और संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पिटकुल की समीक्षा बैठक: मानसून में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश, 2026 तक पूरे होंगे 6 बड़े प्रोजेक्ट।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन, 248 नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार"

सीएम धामी ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय जरूरतों के अनुसार संसाधनों की तैनाती और सहायता वितरण सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष के पीड़ित परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल बने विधायक अरविन्द पांडे, ठगी का शिकार हुए लोगों को दिलाया न्याय।

इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे।