अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
उत्तरकाशी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को गति और संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी।
सीएम धामी ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय जरूरतों के अनुसार संसाधनों की तैनाती और सहायता वितरण सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे।

