हल्द्वानी: शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों में अग्निशमन मानकों की खुली पोल, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 8 जुलाई: जनसुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन की समीक्षा हेतु जिला प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग द्वारा हल्द्वानी शहर के प्रमुख वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर आज औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत रिलायंस स्टोर, विशाल मेगा मार्ट (नैनीताल रोड) एवं ज़ूडियो स्टोर का निरीक्षण किया गया। टीम ने अग्निशमन यंत्रों, फायर अलार्म, स्प्रिंकलर प्रणाली, आपातकालीन निकास द्वारों, दिशा-संकेतों एवं अग्निशमन जल टंकियों की उपस्थिति और कार्यशीलता की गहनता से जांच की।
निरीक्षण के दौरान कई गंभीर लापरवाहियाँ उजागर हुईं —
🔺 अग्निशमन उपकरण अनुपलब्ध पाए गए।
🔺 आपातकालीन निकास मार्गों पर अतिक्रमण था।
🔺 अग्निसंकेतों एवं सुरक्षा दिशा-निर्देशों की कमी देखी गई।
विशेष रूप से रिलायंस स्टोर और विशाल मेगा मार्ट में आपातकालीन सीढ़ियों पर किराना सामग्री रखी मिली, जो आपात स्थिति में सुरक्षित निकासी में बाधा बन सकती है। विशाल मेगा मार्ट में तो फायर सेफ्टी को लेकर कई गंभीर खामियाँ पाई गईं, जिसके लिए तत्काल सुधारात्मक निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रशासन ने सभी प्रतिष्ठानों को निर्धारित समयावधि में सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर सुधार नहीं किया गया, तो संभंधित परिसर को सील करने की संस्तुति की जाएगी। यह कार्रवाई उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा नियमावली और नेशनल बिल्डिंग कोड (NBC) के अंतर्गत की जाएगी।
यह निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी श्री राहुल शाह एवं मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी श्री गौरव किरार के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ जिला प्रशासन, अग्निशमन, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही।
👉 प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे आकस्मिक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि वाणिज्यिक प्रतिष्ठान जनसुरक्षा के प्रति जवाबदेह बने और अग्निशमन मानकों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

