परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

ख़बर शेयर करें -

परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने जनपद भर में सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कुल 92 वाहनों के चालान किए गए, जबकि एक ट्रक और एक ऑटो को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्काउट–गाइड तृतीय सोपान शिविर में उमड़ा उत्साह, मुख्य अतिथि बने एसएसपी मंजुनाथ टीसी।

प्रवर्तन अभियान की अगुवाई सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन अधिकारी गोविंद सिंह, श्रीमती अपराजिता पांडेय, श्रीमती अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, और नंदन रावत ने की। टीमों ने जनपद के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की गहन चेकिंग की।

यह भी पढ़ें 👉  आधी रात जब पुलिस कप्तान पब्लिक का खुद कॉल उठाए, तो अपराधी नहीं बचता,  SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर त्वरित घेराबंदी, प्रोफेशनल पुलिसिंग, शातिर चोर गिरफ्तार।

कार्रवाई के दौरान बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, मोटरसाइकिल और टैक्सी-बाइक जैसे वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन, यूनिफॉर्म न पहनना, फिटनेस और टैक्स अदायगी में लापरवाही, प्रदूषण प्रमाण पत्र की कमी, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना जैसे मामलों में चालान किए गए।

दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में एक ट्रक और एक ऑटो को सीज कर लिया गया।
इस प्रवर्तन कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक अनिल कार्की, गोधन सिंह, अरविंद सिंह, मोहम्मद दानिश, तथा प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार और विनोद कुमार भी सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: संभावित निर्णय से पूर्व नैनीताल पुलिस उच्च सतर्कता पर,  SSP मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों संग की अहम बैठक, शांति बनाए रखने को तैयारियां पूर्ण।

डॉ. गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी