महिलाएं भी बन रहीं कच्ची शराब तस्करी का हिस्सा, पुलिस ने किया पर्दाफाश।

ख़बर शेयर करें -

महिलाएं भी बन रहीं कच्ची शराब तस्करी का हिस्सा, पुलिस ने किया पर्दाफाश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, 11 जुलाई 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में मुखानी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाइयों में दो महिलाओं को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सनरूफ स्टंटबाजी का वायरल वीडियो: एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान, वाहन चालक पर हुई कार्यवाही।

पहली कार्यवाही:
थानाध्यक्ष  दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सैफी फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान गुड्डी पत्नी फिरोजी (उम्र 60 वर्ष), निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऊर्जा विभाग की निदेशक मंडल बैठक में लिए गए अहम फैसले, 76 हजार कैपेसिटर बैंक और 100 मेगावाट बैटरी स्टोरेज को मिली मंजूरी।

टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप निरीक्षक मनोज अधिकारी

  • कांस्टेबल पूरन सिंह

  • महिला कांस्टेबल अचला गाड़िया

दूसरी कार्यवाही:
इसी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मनीषा पत्नी नीरज (उम्र 25 वर्ष), निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 41 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  सघन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 140 वाहन चालान, 09 जब्त।

टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप निरीक्षक अविनाश मौर्य

  • अवर उप निरीक्षक चंपा मेहरा

  • हेड कांस्टेबल हरीश मार्तोलिया

नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई चुनावी माहौल में शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए की जा रही है।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस