नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान: अवैध शराब की 3 पेटियों के साथ दो गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर (नैनीताल), 15 जुलाई।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के आदेश पर चलाए जा रहे “नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान” के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम निम्नलिखित हैं:
-
सुमित वर्मा पुत्र अरविन्द वर्मा, निवासी ख्य्याम बार रामनगर, स्थायी पता – ग्राम कटघर, थाना कटघर, गोविंद नगर, मुरादाबाद (उम्र 35 वर्ष)
-
आनंद पुत्र भीमराम, निवासी पनौली, रानीखेत, अल्मोड़ा (उम्र 36 वर्ष)
पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 03 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिनमें
-
01 पेटी इम्पीरियल ब्लू,
-
01 पेटी रॉयल स्टैग,
-
01 पेटी मैजिक मोमेंट शामिल है।
इस संबंध में कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 265/25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल थे:
हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय कुमार (280) और कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह (297)।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगी।







