पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: नदी में गिरी सवारी मैक्स, 8 की मौत, 3 घायल।

पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: नदी में गिरी सवारी मैक्स, 8 की मौत, 3 घायल।
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: नदी में गिरी सवारी मैक्स, 8 की मौत, 3 घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पिथौरागढ़, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर चल रही एक सवारी मैक्स जीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा समाई, जिससे मौके पर ही 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  झीलों की धरोहर बचाने को "एक पेड़ माँ के नाम": सातताल से शुरू हुआ विशेष पौधारोपण अभियान।

प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मैक्स वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन एक पुल के समीप पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन कई फीट नीचे नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिश कालीन नक्शों के संरक्षण की दिशा में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत की पहल।

रेस्क्यू कार्य में जुटी टीमें

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वाहन में सवार घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

शोक की लहर

इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। घटना की भयावहता से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। जिला प्रशासन की ओर से राहत और सहायता के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एनबीडब्ल्यू की तामील में बड़ी सफलता – रामनगर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति दें।