“शेरनाला में मौत से मुठभेड़, चोरगलिया पुलिस ने बनकर देवदूत बचाई 10 जानें”

"शेरनाला में मौत से मुठभेड़, चोरगलिया पुलिस ने बनकर देवदूत बचाई 10 जानें"
ख़बर शेयर करें -

“शेरनाला में मौत से मुठभेड़, चोरगलिया पुलिस ने बनकर देवदूत बचाई 10 जानें”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, बारिश के इस भीषण मौसम में जहां नाले और नदी मौत के फंदे बन जाते हैं, वहीं नैनीताल की चोरगलिया पुलिस ने जीवन रक्षक डोरी बनकर 10 लोगों को समय रहते मौत के मुंह से खींच लिया।
घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है, जब शेरनाला क्षेत्र में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और एक स्कॉर्पियो वाहन (UK18F 2000) बहकर पलट गया। वाहन में 10 व्यक्ति सवार थे, जो जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

हादसे का विवरण:

सवार यात्रियों के अनुसार नाले पर हल्का पानी देखकर उन्होंने पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ गया और वाहन तेज बहाव में बह गया। अंधेरे और बारिश के बीच वाहन पलट गया और सभी यात्री गंभीर संकट में फँस गए।

रेस्क्यू ने दी नई जिंदगी:

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और जोखिम उठाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू टीम में शामिल रहे –

  • हे0का0 जगदीश सिंह

  • का0 अकुंश चन्याल

  • का0 मो0 नाजिर

  • चालक दिनेश लाल

  • हो0गा0 दिनेश सिंह

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

इनकी सतर्कता और साहस ने इस रात को त्रासदी बनने से बचा लिया।

रेस्क्यू किए गए यात्रियों के नाम (सभी निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश):

  1. अमन कश्यप

  2. राहुल कश्यप (चालक)

  3. टीटू दिवाकर

  4. मनीष लोधी

  5. रमेश चन्द्र

  6. चन्द्र सैन

  7. अंकित कटियार

  8. करन लोधी

  9. रोहित कश्यप

  10. अभिमन्यु

यात्रियों ने भावुक होकर पुलिस टीम को कहा – “थैंक यू फॉर लाइफ”, और उन्हें “रियल हीरो” बताया।

एसएसपी ने की सराहना:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने रेस्क्यू टीम के साहस, तत्परता और समर्पण भावना की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा –

“नैनीताल पुलिस केवल कानून व्यवस्था की नहीं, बल्कि जन जीवन की भी सच्ची रक्षक है।”

सावधानियां ज़रूरी हैं:

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है –

  • बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूरी बनाएँ

  • बहाव वाले क्षेत्रों से बचें

  • देर रात की अनावश्यक यात्रा न करें

  • जीवन अनमोल है, जोखिम न लें

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

🚨 नैनीताल पुलिस – सतर्क, समर्पित और साहसी 🚨
— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस