शंकरपुर शीट की हॉट सीट पर श्वेता बिष्ट ने मारी बाजी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर, 31 जुलाई 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में रामनगर की सबसे चर्चित और प्रतिस्पर्धी सीट शंकरपुर शीट से श्वेता बिष्ट ने शानदार जीत दर्ज कर क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद पर कब्जा जमाया।
इस सीट को “हॉट सीट” माना जा रहा था, जहां मुकाबला बेहद कड़ा था। लेकिन श्वेता बिष्ट ने मजबूत रणनीति और जनसमर्थन के बल पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए निर्णायक जीत हासिल की।
जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
श्वेता बिष्ट ने जीत के बाद कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है और वे क्षेत्र के विकास, महिला सशक्तिकरण और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगी।


