चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर दबोचा, मुखानी पुलिस की सतर्कता से खुला राज।

ख़बर शेयर करें -

चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर दबोचा, मुखानी पुलिस की सतर्कता से खुला राज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल/मुखानी, 2 अगस्त 2025:
मुखानी थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 जुलाई 2025 को शिशुपाल पुत्र नत्थू लाल, निवासी गंगा एनक्लेव विक्टोरिया नंबर-1, लालडाट रोड, मुखानी की बाइक UK04 AG 8454 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर संख्या 192/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत थाना मुखानी में मामला दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक मनोज अधिकारी को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को आवश्यक निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

जांच के दौरान टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन पड़ताल की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां सामने आईं। इसी आधार पर पुलिस ने 1 अगस्त की रात लगभग 8:45 बजे मुखानी क्षेत्र के फतेहपुर वसुंधरा कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट से संदिग्ध युवक को चोरी की बाइक सहित धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी:

पारस देवका, पुत्र राजेंद्र देवका
निवासी – देवपुर देवका, कमलवागाजा, मुखानी

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • उप निरीक्षक मनोज अधिकारी

  • हेड कांस्टेबल हरीश मार्तोलिया

  • कांस्टेबल पूरन सिंह

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है।

नैनीताल पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस