जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू, नामांकन पत्रों की बिक्री व प्राप्ति आज से प्रारंभ।

ख़बर शेयर करें -

जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू, नामांकन पत्रों की बिक्री व प्राप्ति आज से प्रारंभ।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, 08 अगस्त 2025 – जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री और प्राप्ति की शुरुआत हो चुकी है।

चुनाव पंचायत राज अधिनियम, 1944 और पंचायत उपविधान नियमावली, 2016 के तहत होंगे। इस दौरान आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी और सभी उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को इसका पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय पर नामांकन पत्र प्राप्त व दाखिल कर सकते हैं। पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।