ग्राफिक एरा भीमताल में स्कूल आफ कम्प्यूटिंग विभाग का तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्टीवल-टेक्नोवेशन 2022 का शुभारम्भ हुआ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी  पाण्डेय -सह  सम्पादक

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में स्कूल आफ कम्प्यूटिंग विभाग द्वारा तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्टीवल-टेक्नोवेशन 2022 का शुभारम्भ हुआ टेक्नोवेशन 2022 में उत्तराखण्ड के 20 से अधिक स्कूल कालेज एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। टेक फेस्ट में विद्यार्थियों द्वारा कई सारे कार्यक्रम किये जा रहे हैं जनमें साइस क्विज जनरल क्विज टेक्निकल क्विज प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता लोगो डिजाइनिंग वेबसाइट डिजाइनिंग पेटिंग प्रतियोगिता कम्प्यूटर गेम्स आदि मुख्य हैं।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो० (डॉ०) एम०सी० लोहनी, स्कूल आफ कम्प्यूटिंग विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कुमार बुधानी आयोजन सचिव डॉ० सुधाशु मौर्य एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा प्रज्जवलित कर किया गया। प्रो० लोहनी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि यह पहली बार है।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

जबकि किसी विभाग द्वारा इतने बड़े स्तर पर टेक्निकल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कुमार बुधानी ने बताया कि यह एक ऐसा टेक्निकल जिसे कि पूर्ण रूप से विभाग के विद्यार्थियों द्वारा है प्रबंधित किया जा रहा है। डॉ० बुधानी ने बताया कि इस तरह के टेक्निकल फेस्ट विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है। आयोजन सचिव डॉ० सुधाशु मौर्य द्वारा तीन दिनों के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। आज के मुख्य कार्यक्रम साइस क्विज एवं प्रोग्रामिक के मुख्य प्रभारी डॉ० मुकेश जोशी एवं डॉ० मौर्य ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसके विभिन्न चरणों का नतीजा फेस्ट के तीसरे दिन बताया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

टेक्निकल फेस्ट को सफल बनाने में विभाग को शिक्षक डॉ० नवीन तिवारी, प्रो० देवेन्द्र सिंह प्रो० हिमांशु पत, डॉ० भूपेश रावत प्रो० जन्मेजय पत प्रो० मनोज ठाकुर प्रो० अरूण राय. प्रो० अनन्जय सिंह का सहयोग रहा। टेक्नोवेशन 2022 को स्टूडेंट कोआडिनेटर कार्तिकेय शर्मा, उज्जवल देवल, सोनी पाठक भरत, अभिनव एवं अन्य ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *