उत्तराखंडी फिल्म ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ जल्द ही भारतभर में होगी रिलीज – हेमंत पांडे।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंडी फिल्म ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ जल्द ही भारतभर में होगी रिलीज – हेमंत पांडे।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी। उत्तराखंड की संस्कृति और ज्वलंत मुद्दों पर आधारित फिल्म ‘बोल्या काका’ और महिला सशक्तिकरण पर बनी ‘दून एक्सप्रेस’ जल्द ही उत्तराखंड सहित भारत के विभिन्न राज्यों के सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। यह जानकारी प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडे ने हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

‘बोल्या काका’ जी.बी. म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बनी है, जिसके प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार और डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत हैं। हेमंत पांडे इसमें सूत्रधार की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का मकसद उत्तराखंड की समस्याओं को जनता तक पहुँचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  **जिलाधिकारी मनीष कुमार की संवेदनशील पहल से 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर।

वहीं, ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म महिला सशक्तिकरण और एक 10 वर्षीय बच्ची के संघर्ष पर आधारित है। इसे पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन ने बनाया है, जिसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे और ममता पांडे हैं, जबकि निर्देशन अनुग्रह अग्निहोत्री ने किया है। इसमें हेमंत पांडे एक राजनीतिक नेता की भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

प्रेस वार्ता में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों को थिएटर में प्राइम टाइम स्लॉट देने की अपील की गई। हेमंत पांडे और अन्य फिल्म निर्माताओं ने कहा कि उत्तराखंड की फिल्मों के जरिए प्रदेश की संस्कृति, बोली-भाषा, रहन-सहन और प्राकृतिक सौंदर्य को पूरे देश तक पहुँचाया जाएगा।