आलोचना पुलिस के मार्ग में बाधक नहीं बन सकती इसी वाक्य को चरितार्थ करती नैनीताल पुलिस, जिन्हें था शक… अब वो भी हैं दंग, SSP NAINITAL मीणा पुलिस का डबल धमाका, योगा ट्रेनर का हत्यारा गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में उ0नि0 अनीश ने दबोचा फायरिंग का आरोपी।

ख़बर शेयर करें -

आलोचना पुलिस के मार्ग में बाधक नहीं बन सकती इसी वाक्य को चरितार्थ करती नैनीताल पुलिस,

जिन्हें था शक… अब वो भी हैं दंग, SSP NAINITAL मीणा पुलिस का डबल धमाका, योगा ट्रेनर का हत्यारा गिरफ्तार,

फिल्मी अंदाज में उ0नि0 अनीश ने दबोचा फायरिंग का आरोपी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

गत दिनों चुनाव के दौरान बेतालघाट में फायरिंग की घटना, तथा मुखानी क्षेत्र में ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा न होने पर आलोचकों द्वारा नैनीताल पुलिस की खूब आलोचना की गई।

 

 

वहीं दूसरी ओर पुलिस चुपचाप अपने कार्य के प्रति समर्पित होकर काम करते रही, जिसका नतीजा आज सबके सामने देखने को मिला, जब आज एसएसपी नैनीताल ने ज्योति मेर के हत्यारोपी की गिरफ्तारी का खुलासा किया, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चुनाव के दौरान बेतालघाट क्षेत्र में फायरिंग के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश से फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

 

 

 

दरअसल पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गई थी, मौके पर आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर पिस्टल तान दी गई, उप निरीक्षक अनीश अहमद द्वारा जांबाजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाल कल्याण समिति ने संसाधन-विहीन परिवारों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियाँ और उपहार।

 

 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लोग बहुत सराहना कर रहे है।