SSP नैनीताल की बड़ी कार्रवाई – कुख्यात “आईटीआई गैंग” का खात्मा, गैंगस्टर एक्ट में 4 गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने कुख्यात आईटीआई गैंग के आतंक का अंत करते हुए गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। यह गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने, फायरिंग, तलवार/चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों से दहशत फैला रहा था।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने गैंग के चारों सक्रिय सदस्यों – देवेन्द्र सिंह बिष्ट, आदित्य नेगी, देवेन्द्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा – को चिन्हित कर 21 अगस्त 2025 को एफआईआर नं. 280/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
आज 22 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने टीपी नगर स्थित शीतल होटल के पास दबिश देकर चारों आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
इन पर पहले से ही हत्या के प्रयास, हथियारबंदी, फायरिंग और लूट के कई मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस का संदेश:
“अपराधी चाहे कितने भी कुख्यात हों, कानून से बच नहीं सकते। नैनीताल पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”
पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय मेहता व उनकी टीम।
(मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस)























