सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार का जनपद भ्रमण, योजनाओं की समीक्षा व संस्कृत ग्राम का निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें -

सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार का जनपद भ्रमण, योजनाओं की समीक्षा व संस्कृत ग्राम का निरीक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

पिथौरागढ़, 22 अगस्त 2025।
उत्तराखंड शासन के सचिव (संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन) दीपक कुमार ने आज पिथौरागढ़ जिले का एक दिवसीय भ्रमण किया। उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा सचिव का स्वागत किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद के अनुसार, 642 घोषणाओं में से 222 पूरी, 189 प्रगति पर, 90 जनपद स्तर पर लंबित और 130 शासन स्तर पर लंबित हैं। सचिव ने सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बाल कल्याण समिति ने संसाधन-विहीन परिवारों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियाँ और उपहार।

इससे पूर्व सचिव दीपक कुमार ने आदर्श संस्कृत ग्राम ऊर्ग का निरीक्षण कर ग्रामवासियों से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं को संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित किया और प्रशिक्षक को महिलाओं के लिए विशेष कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनके समाधान का आश्वासन सचिव ने दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मोहन कर घर से आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार — रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

इसके बाद सचिव ने श्री मां कामाख्या नर्मदेश्वर उत्तर मध्यमा संस्कृत विद्यालय सुवाकोट का निरीक्षण कर विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा, बीडीओ, तहसीलदार सहित कई अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहै।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं