कुमायूँ पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक – आईजी रिद्धिम अग्रवाल के सख्त निर्देश।
“राज्य में अपराध-मुक्त वातावरण हमारा मिशन, कुमाऊं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – आईजी

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी, 22 अगस्त 2025।
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में आज हल्द्वानी में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुमायूँ रेंज के सभी एसएसपी/एसपी, राजपत्रित अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का निस्तारण, महिला शवों की शिनाख्त, गुमशुदगी, नशा विरोधी अभियान, विवेचना की गुणवत्ता तथा आगामी त्योहारों व छात्रसंघ चुनावों की कानून-व्यवस्था पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक के मुख्य निर्देश:
-
अज्ञात महिला शवों की शिनाख्त: डीएनए प्रोफाइलिंग, फेस रिकग्निशन व स्थानीय मीडिया का सहयोग लें।
-
लंबित वाहन/एनडीपीएस माल निस्तारण: थानों के मालखानों में पड़े वाहनों व जब्त एनडीपीएस माल का शीघ्र निस्तारण करें।
-
गुमशुदा महिलाएं/बालिकाएं: “हर बेटी सुरक्षित घर लौटे – यही पुलिस का संकल्प है।” – आईजी
-
विवेचना व लंबित प्रकरण: 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं को 15 दिन में निस्तारित करने के आदेश।
विशेष निर्देश:
-
छात्रसंघ चुनाव व त्योहारों पर सुरक्षा:
-
चुनावों में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी।
-
लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी 24 घंटे में निलंबित।
-
-
नन्दा देवी मेले में सुरक्षा: भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी, पार्किंग व विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करें।
-
गश्त व चेकिंग: संवेदनशील क्षेत्रों में बीडीएस, क्यूआरटी, डॉग स्क्वाड के साथ नियमित गश्त।
जनता का विश्वास मजबूत करना:
-
चिटफंड व धोखाधड़ी मामलों में सख्त कार्यवाही।
-
पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु “मिशन संवाद” लागू।
आईजी का संदेश:
“जनता अपराध-मुक्त वातावरण चाहती है। परिणाम देने वाली पुलिस ही जनता का विश्वास जीत सकती है। अपराधियों पर त्वरित और ठोस कार्रवाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
– मीडिया सैल, कुमाऊं रेंज हल्द्वानी























