पंचेश्वर में भूस्खलन – एक युवक की मौत, जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बची एक जान।

ख़बर शेयर करें -

पंचेश्वर में भूस्खलन – एक युवक की मौत, जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बची एक जान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिविल के पंथयूड़ा में मंगलवार सुबह हुए भूस्खलन में दो युवक मलबे की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

सुबह लगभग 11:30 बजे हुई इस घटना में लक्ष्मण चन्द (18 वर्ष), पुत्र प्रकाश चन्द तथा हरीश चन्द (27 वर्ष), पुत्र नारायण चन्द, निवासी रावतगढ़ (पिथौरागढ़) मलबे में दब गए। SDRF की तत्परता और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने राहत कार्यों की अगुवाई की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल ने प्राथमिक जांच की, जिसमें लक्ष्मण चन्द को मृत घोषित किया गया, जबकि हरीश सुरक्षित था।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

प्रशासन ने आपात स्थिति को देखते हुए किमतौली में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी, जिससे घायल को आवश्यकता पड़ने पर AIIMS ऋषिकेश भेजा जा सके। मृतक के परिजनों को ₹4 लाख की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई और पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

इस दौरान एसडीएम नीतू डांगर, सीओ शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार जगदीश नेगी, खंड विकास अधिकारी कवीन्द्र सिंह रावत और अधिशासी अभियंता हितेश काण्डपाल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।