अमित नौटियाल – संवाददाता
देहरादून- उत्तराखंड राज्य में अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावनाये बनी, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं ने बदल मौसम का मिजाज, बदले मौसम के मिजाज से मैदान से लेकर पहाड़ तक होगा असर, पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली गिरने की भी जताई गई संभावनाये, पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी है संभावनाये, मौसम विभाग ने बारिश ओर ओलावृष्टी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया।


