कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पहुंचे नंदा सुनंदा महोत्सव, नैयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पहुंचे नंदा सुनंदा महोत्सव, नैयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना।
ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पहुंचे नंदा सुनंदा महोत्सव, नैयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त एवं मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सचिव श्री दीपक रावत बुधवार सांय श्री माँ नंदा-सुनंदा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने नैयना देवी मंदिर पहुँचकर सांयकालीन आरती में भाग लिया और पूजा-अर्चना की।

आयुक्त ने मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नंदा महोत्सव के दौरान नैनीताल नगर का वातावरण अद्भुत और दर्शनीय हो जाता है। महोत्सव को मानस खंड से भी जोड़ा गया है, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, शहीद स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि नगर को और बेहतर बनाने के लिए कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें पार्किंग व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ा निस्तारण आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

आयुक्त ने महोत्सव को और भव्य व सफल बनाने के लिए स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील भी की।