कुमाऊं आयुक्त ने लिया माँ नंदा महोत्सव का आशीर्वाद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
नैनीताल, 5 सितम्बर 2025 (सूवि)।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल में आयोजित 123वें माँ नंदा महोत्सव में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने माँ नयना देवी मंदिर परिसर पहुँचकर माँ नंदा व माँ सुनंदा के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। आयुक्त ने प्रदेश सहित पूरे देश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।
दर्शन के उपरांत श्रीराम सेवक सभा की ओर से माँ नंदा-सुनंदा के डोले का नगर भ्रमण भव्य रूप से प्रारम्भ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही और पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया।


