Drug Free Devbhoomi” अभियान: रामनगर में गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

ख़बर शेयर करें -

“Drug Free Devbhoomi” अभियान: रामनगर में गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा संचालित “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

थाना कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने अभियुक्त हितेश सिंह उर्फ भूरी पुत्र जिगेन्द्र निवासी लूटाबड़, रामनगर (जिला नैनीताल) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पूर्व में थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर संख्या 239/25, धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था।

यह भी पढ़ें 👉  चंदन चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार।

गहन पूछताछ में अभियुक्त ने गौजानी कब्रिस्तान नाले के पास गांजा छिपाने की बात स्वीकार की। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके से कुल 4.70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर एफआईआर संख्या 335/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनकर्मी सम्मानित।

पुलिस टीम

  • उ0नि0 जोगा सिंह

  • का0/सीपी विपिन शर्मा

  • हे0का0/सीपी बृजमोहन बहुगुणा

  • का0/एपी शुभम शर्मा