राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा का रामनगर शहीद पार्क लखनपुर पहुंचने पर सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वागत किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह  राठौर – प्रधान सम्पादक 

रामनगर  8 मई को हल्द्वानी से शुरू हुई 44 दिवसीय सद्भावना यात्रा आज रामनगर पहुंची। सद्भावना यात्रा में शामिल सर्वोदय मंडल के सदस्यों ने सर्वप्रथम शहीद पार्क पहुंचने पर सीमाओं में शहीद सैनिकों एवं राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दिवंगत राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी के संचालन में शहीद पार्क में हुई संक्षिप्त सभा में राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा की अगुवाई कर रहे पद्मश्री बसंती बहन, इस्लाम हुसैन, साहब सिंह सजवान, भुवन पाठक ने राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा का मकसद एवं उद्देश्य पर बोलते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत की गंगा जमुनी संस्कृति को बनाए रखना, विभिन्न धर्मों, जातियों में बंटे समाज में सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता बनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

उन्होंने कहा किअनेकता में एकता मेरे देश की विशेषता की है। रामनगर के सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े मुनीश कुमार, पान सिंह नेगी, लालमणि, सुमित्रा बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में जब देश में कुछ संगठनों के द्वारा नफरत फैलायी जा रही हो, धर्म एवं जाति की पहचान के आधार पर लोगों को टारगेट किया जा रहा हो, समाज में सन्नाटा पसरा हो, इस तरह की यात्रा का ऐसे समय में आयोजन होना गांधी, विनोबा भावे, भगत सिंह, अशफाक उल्ला की विरासत को बचाए व बनाने रखना है जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आजादी एवं देश की एकता अखंडता को बनाए रखा। सभा के बाद सद्भावना यात्रा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई, अनेकता में एकता मेरे देश की विशेषता, नफरत का नाश हो -प्राणियों में सद्भाव हो।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

 

भाईचारा -कौमी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रानीखेत रोड, कोसी रोड, नंदा लाइन, भवानीगंज होते हुए व्यापार मंडल कार्यालय पहुंची जहां पर सद्भावना यात्रा में शामिल लोगों ने उपस्थित लोगों से संवाद एवं विमर्श किया इस अवसर पर परमानंद भट्ट, गोपाल राम, रीता इस्लाम, सुंदर बरोलिया, प्रयाग भट्ट, नरेंद्र कुमार, शमीम अहमद, लालमणि, योगेश सती, पान सिंह नेगी, रईस अहमद, कौशल्या, सुमित्रा बिष्ट, सरस्वती देवी, पीतांबरी रावत, किरण आर्य, सुनील,  दिनेश पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *