जन सुविधा शिविरों का आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

ख़बर शेयर करें -

जन सुविधा शिविरों का आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

हल्द्वानी, 12 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके।

इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड 17 हीरानगर गोलज्यू मंदिर परिसर और वार्ड 18 पार्षद कार्यालय भोलानाथ गार्डन में शिविर आयोजित हुए। बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

शिविरों में मुख्यतः राशन कार्ड से जुड़े आवेदन, आपूर्ति व्यवस्था संबंधी शिकायतें, आधार सेवा कार्य, बिजली-पानी और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याएँ सामने आईं। मौके पर ही 68 आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए, पूर्ति विभाग से संबंधित 7 आवेदन, यूसीसी के 16 आवेदन और स्ट्रीट लाइट संबंधी 2 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और पार्षद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

प्रशासन का कहना है कि इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को उनके वार्ड क्षेत्र में ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, बिजली-पानी समेत नगर निगम व अन्य विभागीय सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर सुविधाओं का लाभ उठाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।