मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, प्रदेशवासियों से स्वच्छता मुहिम से जुड़ने की अपील।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, प्रदेशवासियों से स्वच्छता मुहिम से जुड़ने की अपील।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, पौधारोपण किया और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र-बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं”

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नई दिशा दी है। “स्वच्छ उत्सव-2025 एक संकल्प और आंदोलन है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य का वचन है।”

उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम के तहत घोषित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नगर निगम देहरादून को देश में 19वाँ स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि स्वच्छता रैंकिंग में 62वाँ स्थान हासिल किया गया है। राज्य में अब तक छह लाख से अधिक शौचालय रहित परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। नगर निगम देहरादून ने सफाई संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हमारे संस्कार और जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, विधायक सुरेश गड़िया, सचिव नीतेश झा, नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।