महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी।

महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी।
ख़बर शेयर करें -

महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर/हल्द्वानी। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को पुलिस टीमों ने रामनगर और हल्द्वानी शहर के कई संवेदनशील इलाकों में अभियान चलाया।

📍 रामनगर में अभियान के दौरान चेकिंग स्थल

  • भवानीगंज

  • काशीपुर रोड

  • लखनपुर, रानीखेत रोड

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

📍 हल्द्वानी शहर में अभियान के दौरान चेकिंग स्थल

  • कुल्यालपुरा

  • जगदम्बानगर

  • ठण्डी संइक

  • भोटियापडाव क्षेत्र

  • गौजाजाली

  • मण्डी क्षेत्र

  • सत्वाल पेट्रोल पंप तिराहा

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध युवाओं की चेकिंग की और बेवजह घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी। कई को मौके पर चेतावनी देकर छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन रोमियो का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। इस तरह के नियमित अभियानों से छेड़खानी और मनचलेपन की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।