सीएम धामी की जीत से होगा चंपावत का चहुंमुखी विकास-केन्दीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट।

ख़बर शेयर करें -

उधम  सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

चंपावत -केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चंपावत में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कुमाऊनी भाषा में अपना संबोधन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपचुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। अपने चित परिचित अंदाज में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कुमाऊनी में भाषण देते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस में मां गंगा ने बुलाया उसी तरह चंपावत की पावन धरती पर गोल्ज्यू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपके सेवक के रूप में बुलाया है। अजय भट्ट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गोल्ज्यू की पावन धरती के समग्र विकास के लिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर चंपावत के विकास के मार्ग को प्रशस्त करना है।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

 

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराते हुए कहा कि आज डबल इंजन की सरकार विकास के रोड मैप में चल रही है और राज्य के इंजन की कमान पुष्कर सिंह धामी के हाथ में है लिहाजा चंपावत की इस पावन भूमि में निवास करने वाले जनता जनार्दन से निवेदन है कि वह राज्य के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजेंगे। और अजय भट्ट ने कहा कि मैंने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जीत की माला पहना दी है और इस जीत को ऐतिहासिक जीत में चंपावत की जनता जनार्दन का आशीर्वाद से जीतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *