स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, बच्चों को दिलाई गंगा शपथ।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, बच्चों को दिलाई गंगा शपथ।
ख़बर शेयर करें -

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, बच्चों को दिलाई गंगा शपथ।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 28 सितंबर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास सफाई पर ध्यान दें और स्वच्छ उत्तराखंड के प्रयासों को गति दें। सीएम धामी ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बने, इसके लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया।

इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, नमामि गंगे कार्यक्रम उत्तराखंड के निदेशक विशाल मिश्रा, संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी, सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश सहित अनेक अधिकारी और छात्र मौजूद रहे।