नैनीताल पुलिस के नेतृत्व में बड़ी सफलता: 22 तोला सोने के जेवरात सहित दो चोर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस के नेतृत्व में बड़ी सफलता: 22 तोला सोने के जेवरात सहित दो चोर गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 13 मार्च 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने लालकुआं और मुखानी में हुई चोरी की गंभीर घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। दो शातिर चोर आबिद हुसैन (38 वर्ष) और राजवीर सिंह (28 वर्ष) को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की Delhi बैठक से खुला विकास का रास्ता, 1700 करोड़ की स्वीकृति

जानकारी के अनुसार, मुखानी के वादी मनोज पाठक के घर से जेवरात और ₹20,000 चोरी होने की तहरीर पर FIR 69/25 दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि यही आरोपी लालकुआं में भी चोरी की घटना में शामिल थे (FIR 89/25)। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  78 वर्षीय बुज़ुर्ग की गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी—पुलिस जांच में जुटी।

बरामद माल:

  • मुखानी से: गले का हार, मंगलसूत्र, नथ, कंगन, झुमके, मांगटीका, अंगूठियां, सिक्के, पायल – कुल 14 तोला

  • लालकुआं से: गले का हार, ब्रेसलेट, रानी हार, नथ, पेंडल – कुल 8 तोला

अभियुक्तों ने चोरी की वजह नशे की लत और माल को स्मैक खरीदने के लिए ले जाने की बताई। आबिद हुसैन के खिलाफ कई पुराने मुकदमे भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

इस कामयाबी पर SSP नैनीताल ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस कार्य में विभिन्न थानों और SOG की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

पुलिस टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी:
थानाध्यक्ष मुखानी, उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी, उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिलोक व अन्य।

नैनीताल पुलिस की सतत मेहनत और जनता से सहयोग ने इस बड़ी सफलता को संभव बनाया।