रामनगर के खिलाड़ियों ने बागेश्वर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के खिलाड़ियों ने बागेश्वर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

बागेश्वर।
गवर्नमेंट स्कूल गेम्स राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन 28 से 30 सितम्बर तक बागेश्वर में किया गया। इस प्रतियोगिता में रामनगर (जनपद नैनीताल) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया।

खिलाड़ियों की उपलब्धियाँ:

  • लक्ष्य प्रताप सिंह नेगी – अंडर -73 किग्रा जूनियर पुरुष वर्ग → सिल्वर मेडल

  • हर्षित करगेती – 33 से 35 किग्रा कैडेट वर्ग → सिल्वर मेडल

  • ध्रुव नेगी – 35 से 38 किग्रा जूनियर वर्ग → सिल्वर मेडल

  • हार्दिक खड़का – अंडर -55 किग्रा जूनियर वर्ग → ब्रॉन्ज मेडल

  • अंजलि सती – 41 से 44 किग्रा कैडेट महिला वर्ग → मूल्यवान अनुभव प्राप्त

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

खिलाड़ियों के कोच तरुण भट्ट ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से मिली यह सफलता आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

रामनगर के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को ताइक्वांडो खेल के सुनहरे भविष्य का संकेत माना जा रहा है।