एसएसपी नैनीताल मीणा के निर्देश पर भीमताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जुए के अड्डे पर छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल मीणा के निर्देश पर भीमताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जुए के अड्डे पर छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के तहत जनपद नैनीताल में अवैध जुआ-सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

शनिवार को थानाध्यक्ष श्री संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस परिसर में जुआ खेलते हुए 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹4,51,500 नकद, 52 ताश की पत्तियाँ तथा दो लूडो डाइस सहित जुआ सामग्री बरामद की है।

यह कार्रवाई एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक श्री जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन और सीओ भवाली श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0- 61/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

गिरफ्तार जुआरी:
संजय सिंह, बृजमोहन, सदीप सिंह, गौरव, घनश्याम, पंकज कुमार, धीरज, हिम्मत सिंह, अंकित, मोनू पांडे, साहिल रायत, कुंदन सिंह और प्रदीप — सभी निवासी भीमताल, जनपद नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

बरामदगी:

  • नकद ₹4,51,500

  • 52 ताश की पत्तियाँ

  • 2 लूडो डाइस व डिब्बी

पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़,
उ0नि0  महेन्द्र राज सिंह,
अ0उ0नि0 गणेश सिंह राणा,
कानि० ललित आगरी, विरेन्द्र सिंहजगजीत सिंह

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि जनपद में अवैध जुआ, सट्टेबाजी व नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस