अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।
ख़बर शेयर करें -

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज करनपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  नवीन तिवारी एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ व बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी व मुखानी पुलिस ने दो तस्करों को मादक पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार।

राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता लोहनी ने छात्राओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। सब इंस्पेक्टर सुरभि राणा ने साइबर अपराधों से सतर्क रहने और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सीमित उपयोग करने की सलाह दी। पीटीए अध्यक्ष सुरेश घुघत्याल ने छात्रों को समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया, जबकि पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट ने बालक-बालिका समानता और शिष्टाचार पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

अधिवक्ता एम.एस. मेहता ने बताया कि गरीब परिवारों की बालिकाओं के साथ किसी भी अपराध की स्थिति में न्यायालय द्वारा निःशुल्क सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम का संचालन जीतपाल कठैत एवं जीवन सत्यवाली ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

कार्यक्रम में छात्राओं ने नाटक के माध्यम से “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष बार एसोसिएशन ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार कुंदन, पटवारी निर्मला गैड़ा, ढेला चौकी प्रभारी मंजीत सेंगर, पूर्व प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह नेगी, पीटीए सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।