पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जनता को आरटीआई की ताकत से अवगत कराया।
आरटीआई सप्ताह (5 से 12 अक्टूबर) के तहत आयोजित कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने शहीद चौक, लखनपुर चुंगी एवं अन्य व्यस्त क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि सूचना का अधिकार प्रशासनिक पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और सुशासन को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने छात्रों को आरटीआई की भूमिका, कार्यान्वयन और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिप्रा पंत ने सूचना का अधिकार अधिनियम का संक्षिप्त परिचय दिया, जबकि डॉ. डी.एन. जोशी ने आरटीआई से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर फिल्म प्रभाग, भारत सरकार द्वारा निर्मित एक एनीमेशन फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें बताया गया कि आरटीआई कैसे आम नागरिकों और गरीबों के अधिकारों की रक्षा कर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी हथियार बन सकता है।
नुक्कड़ नाटक में हिमांशी, अमित, साक्षी, दीपक, दीपांशु, शिल्पा, अनुष्का, कविता, सुमन और निकिता ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को 13 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ. लोतिका अमित, डॉ. अल्का, डॉ. कृष्णा भारती, डॉ. इंदु आर्या, डॉ. नीमा राणा, डॉ. ममता भदोला जोशी, दर्शन विभाग के शिक्षकगण और अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
