कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

ख़बर शेयर करें -

*कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, 19 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद नैनीताल में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई। इसी क्रम में एसएसपी स्वयं विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचे और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई वितरित की।

एसएसपी मीणा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि घर-परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा करने वाले ये सभी जवान विशेष प्रशंसा के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

उन्होंने हल्द्वानी शहर के मुख्य बाजार, रोडवेज स्टेशन, नैनीताल बैंक तिराहा, ताज चौराहा, फल मंडी, कैंसर तिराहा, मुखानी, आईटीआई तिराहा, लालडांट, कुसुमखेड़ा, पंचक्की, चंबल पुल, बीरशिवा, तिकोनिया सहित अन्य ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

अपने पुलिस प्रमुख को ड्यूटी के दौरान अचानक सामने देखकर पुलिस कर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने एसएसपी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

इस अवसर पर एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी ल नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा, निरीक्षक याताया महेश चंद्र, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी समेत संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस