*हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

ख़बर शेयर करें -

*हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़*

*अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त*

*कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है*

*एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल पुलिस द्वारा सोमवार को पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रह्लाद नारायण मीणा को भावभीनी विदाई दी गई। उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा उन्हें पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय देहरादून की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपने कार्यकाल में एसएसपी मीणा ने नैनीताल पुलिस को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया और कई अहम उपलब्धियाँ अर्जित कीं। उनके निर्देशन में पुलिस ने 1130 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 23 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध नशे का पर्दाफाश किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, बोले—23 खेल अकादमियां बनेंगी प्रदेश की नई पहचान।

उन्होंने बनभूलपुरा हिंसा के दौरान प्रभावी पुलिस प्रबंधन से कानून व्यवस्था बनाए रखी और 100 दंगाइयों को जेल भेजा। लोकसभा और नगर निकाय चुनाव, राष्ट्रीय खेल, वीवीआईपी विज़िट, और कैंची धाम मेला जैसे आयोजनों में भी उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का सफल संचालन किया।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहिष्णुता: मुख्यमंत्री धामी ने किया जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ।

एसएसपी मीणा के नेतृत्व में नकली नोट और फर्जी सोना गिरोह का खुलासा, यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी की गिरफ्तारी, ऑपरेशन रोमियो अभियान, और कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना जैसी उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की गईं।

विदाई समारोह में अधिकारियों ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर उनके सरल स्वभाव और प्रेरक नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर एसएसपी मीणा ने कहा —

“एक पुलिस अधिकारी का कैरेक्टर उसकी रैंक से नहीं बल्कि उसकी सोच और उसके जज्बे से बनता है। अपने कार्य पर केंद्रित रहकर कर्तव्यनिष्ठा से काम करें और ड्रग फ्री देवभूमि बनाने में योगदान दें।”

उन्होंने नैनीताल पुलिस, जनपद की जनता और मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे श्री केदारनाथ धाम,  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

कार्यक्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, सीओ नितिन लोहनी, सीओ सुमित पांडे, सीओ अमित कुमार सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी के साथ एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को भी विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।