60 वर्षीय बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी तो पहली पत्नी ने पुलिस से की शिकायत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

शाहबाद – शाहबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगपुर में एक अजीबो गरीब कहानी सामने आई है। यह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 वर्षीय एक महिला से दूसरी शादी कर ली। गांव के एक मंदिर में हुई इस शादी की भनक बुजुर्ग की पहली विवाहिता को लगीं तो, 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुलिस के साथ मंदिर जा पहुंची, और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।यह पूरा मामला जब गांव की पंचायत में पहुंचा तो बुजुर्ग ने दूसरी पत्नी को छोड़ने से साफ इंकार कर दिया, वही पहली पत्नी को छोड़ने के लिए राजी हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर की दस वर्षीय बाल कलाकार किरन कोटवाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम।

 

 

इस दौरान पहली विवाहिता ने पंचायत से न्याय की गुहार लगाई, तो पंचायत ने अपने फैसले में कहा कि अगर पहली पत्नी को छोड़ा तो गांव नवविवाहिता दंपति का बहिष्कार करेगा। वही पुलिस ने बताया कि इसी गांव के रहने वाले सुख प्रसाद ने अपनी पहली पत्नी जो विवाहिता है, उसे बिना बताए चोरी छिपे गांव के एक मंदिर में विवाह रचा लिया। पहली पत्नी को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने थाने में आकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस मंदिर पहुंची तो वहां विवाह सम्पन्न हो रहा था। जिसके बाद बुजुर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया इसके अलावा विवाह रचाने वाले पंडित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में ग्रामीणों के विरोध के बाद पंडित को पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस, भव्य रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन।

 

 

पहली पत्नी का कहना था कि उनके पति के नाम से इसी गांव में चौदहा एकड़ जमीन है। इसके अलावा उनके नाम से सरकारी राशन का डिपो भी है। दुकान पर यही महिला राशन लेने आया करती थी। सम्पत्ति को कब्जे के लिए इस महिला सहित दो अन्य गांव के रहने वाले लोगों ने साजिशन उनके पति को फंसाया और महिला से उनका विवाह करा दिया। बताया कि उनके पति पर जादू टोना टोटका कराकर उनकी बुद्धि को सन्मार्ग कर दिया गया। हालांकि बुजुर्ग का कहना है कि उसने अपनी इच्छा से प्रेम विवाह किया है। घंटों तक यह प्रेम डीर्मा जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *