*नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं — SSP NAINITAL मंजूनाथ की हिदायत*
*SP हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में 02 बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, 03 गिरफ्तार*
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, लालकुआं। मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाने के लिए चल रहे अभियान में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी के कड़े निर्देश और एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और नशीले इंजेक्शन बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला — लालकुआं में दो तस्कर 210 नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार
एसओजी और कोतवाली लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान दो तस्करों मनोज कश्यप व धर्मेन्द्र मौर्या को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 105 बुप्रेनॉरफिन इंजेक्शन और 105 एविल इंजेक्शन बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
दूसरा मामला — रामनगर में 44.26 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
रामनगर पुलिस ने मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान UK 04 CA 8489 नंबर के कैंटर से 44.26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब ₹2.25 लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी किशन चंद्र जोशी निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया।
एसएसपी नैनीताल बोले — “नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी”
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। “ड्रग फ्री देवभूमि” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुलिस हर स्तर पर कड़े कदम उठा रही है।
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस







