राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 9 नवम्बर 2025।
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन रोवर-रेंजर्स के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्रीमती मीनाक्षी दुबे रहीं।

कार्यक्रम में अधिकार मित्र जीवन सत्यवली ने उपस्थित रोवर-रेंजर्स व अतिथियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की सिल्वर जुबली की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि यह दिन कानूनी जागरूकता के लिए भी विशेष महत्व रखता है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 39(ए) और विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा आमजन को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निगम के योगदान की सराहना की, कहा - समाजसेवा में संस्थाओं की भागीदारी प्रेरणादायक।

मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी दुबे ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, इतिहास और उपलब्ध सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं को डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  ये दशक उत्तराखंड का” — रजत जयंती पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास की नई दिशा दिखाई

अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहन चंद पांडे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा समर्पण भाव से समाज की सेवा करेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

कार्यक्रम में प्रदेशिक संगठन आयुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. एन.एस. नेगी, प्रो. जे.पी. त्यागी, जीतपाल सिंह कठैत, महेंद्र सिंह सैनी, तेजपाल गंगवार, कमलेश सती, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुमन कुमार, कल्पना धामी, शांति रतूड़ी, डॉ. नीमा राणा सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, प्रशिक्षक एवं लगभग 400 रोवर-रेंजर्स उपस्थित रहे।