दिल्ली विस्फोट पर सीएम धामी की संवेदना, उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट — सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली विस्फोट पर सीएम धामी की संवेदना, उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट — सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 10 नवम्बर 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक बताया है। उन्होंने घटना में हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है और देश के हर नागरिक को सावधानी एवं सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

घटना के मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) को राज्यभर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, साथ ही हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।