मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया सम्मान — राज्य को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में मिली सर्वोच्च उपलब्धि।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को सचिवालय में सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पाण्डेय ने राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार सुधार कार्ययोजना (Business Reforms Action Plan – BRAP) 2024 के तहत प्राप्त “टॉप अचीवर्स” पुरस्कार भेंट किया।

यह सम्मान उत्तराखंड को नई दिल्ली में आयोजित “उद्योग समागम 2025” के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया था। उन्होंने यह पुरस्कार राज्य के उद्योग सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय को सौंपा था।
🌐 पाँच सुधार श्रेणियों में सर्वोच्च प्रदर्शन
उत्तराखंड को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार व्यवसाय प्रवेश (Access to Business), निर्माण परमिट सक्षमकर्ता (Construction Permit Enabler), पर्यावरण पंजीकरण (Environment Registration), निवेश सक्षमकर्ता (Investment Enabler) और श्रम विनियमन सक्षमकर्ता (Labour Regulation Enabler) जैसी पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राप्त हुआ है।
💬 मुख्यमंत्री बोले — “गर्व की उपलब्धि, सतत प्रयासों का परिणाम”
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को यह पुरस्कार मिलना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने इसे व्यवसाय सुगमता (Ease of Doing Business) के क्षेत्र में राज्य के निरंतर सुधारों और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “उत्तराखंड ने सतत और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इन सुधारों का उद्देश्य केवल निवेश को आकर्षित करना नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और समान विकास को बनाए रखना भी है।”
🏭 औद्योगिक विकास से बढ़ेगा निवेश और रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास राज्य की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का माध्यम बन रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि बी.आर.ए.पी. 2024 में देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाने से निवेशकों का विश्वास और मजबूत होगा तथा उत्तराखंड की आर्थिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर महानिदेशक उद्योग श्री सौरव गहरवार भी उपस्थित रहे।

























